रिपोर्ट: हेमसागर साहू, पिथौरा (महासमुंद)
सरायपाली, 18 अप्रैल 2025/ न्यू भारती हॉस्पिटल, सरायपाली के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला महासमुन्द के ग्राम पिरदा बाजारपारा में नि:शुल्क एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न बीमारियों की जांच तथा विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया।
शिविर में निम्न सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं —
- सामान्य परामर्श
- बीपी और शुगर की जांच
- हाइड्रोसील, बवासीर और हर्निया की जांच एवं सलाह
- स्त्री रोग संबंधी जांच
- गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण जांच एवं परामर्श
- साथ ही सोनोग्राफी पर 50% की विशेष छूट प्रदान की गई।
इस स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही, जिनमें शामिल थे:
- डॉ. मोहन राज (एम.बी.बी.एस., एम.एस.) — जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन, पूर्व सीनियर रेजिडेंट, एम्स रायपुर
- डॉ. रेनू वशिष्ट (एम.बी.बी.एस., डी.एन.बी.) — स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ
- डॉ. कुलदीप वशिष्ट (M.D., DMRD, DNB) — वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट
- डॉ. जोसेफ डेविस (MBBS, D.A.) — विशेषज्ञ, क्रिटिकल केयर मेडिसिन एवं एनेस्थेसियोलॉजिस्ट
इनके साथ अस्पताल का स्टाफ और प्रशिक्षित नर्सिंग टीम शिविर में सेवाएं देने के लिए मौजूद रही। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दवाइयों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया। ग्रामीणों ने न्यू भारती हॉस्पिटल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर दूर-दराज के क्षेत्रों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं, जहां नियमित स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित हैं।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)