. वन विभाग का शिकंजा: अवैध गोंद की तस्करी कर रही मारुति वैन जब्त, आरोपी सीहोर का निवासी

राजेन्द्र श्रीवास


कन्‍नौद, 14 मार्च 2025 – वन विभाग कन्नौद की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित धावड़ा गोंद का अवैध परिवहन कर रही एक मारुति ओमनी वैन को जब्त किया। यह कार्रवाई दोपहर करीब 1:30 बजे मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई।

जानकारी के अनुसार, कन्‍नौद-आष्टा मार्ग स्थित सिया घाट बेरियर पर चेकिंग के दौरान एक मारुति ओमनी (क्रमांक MP09KB9876) को रोका गया, जिसमें 15 बोरियों में भरकर कुल 690 किलोग्राम धावड़ा गोंद ले जाया जा रहा था। जब्त सामग्री की अनुमानित बाजार कीमत रु. 55,200 आँकी गई है।

वाहन चला रहे रामेश्‍वर पिता हरिसिंह मालवीय, निवासी ग्राम बरछापुरा, तहसील जावर, जिला सीहोर को मौके पर हिरासत में लिया गया और वाहन सहित गोंद की जब्ती की गई। उक्त व्यक्ति के पास न तो परिवहन की अनुमति थी और न ही आवश्यक दस्तावेज।

वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह कार्रवाई परिक्षेत्र सहायक अजय श्रीवास, वनरक्षक दिवानसिंह जादौन, कर्मचारी संतोष बागवान, गंगाधर सारदिया और लखन परमार की टीम द्वारा संयुक्त रूप से अंजाम दी गई।

वन विभाग की इस सख्त कार्रवाई से अवैध गोंद तस्करों में हड़कंप मच गया है।


(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *