सुधाकर त्रिपाठी
वरिष्ठ पत्रकार
जिला सतना, मध्य प्रदेश
सतना, रामपुर बघेलान: जिले के जनार्दनपुर ग्राम पंचायत में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां बिजली के खंभे में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। इस आग में लगभग 50 एकड़ फसल जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
आग लगने की घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 1:00 बजे किसानों के खेतों में अचानक धुआं उठता दिखा। जैसे ही ग्रामीणों ने धुएं को देखा, वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन हवा तेज होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई और देखते ही देखते किसानों की मेहनत को राख में तब्दील कर दिया।
दमकल की देरी से बढ़ा नुकसान
आग लगने की सूचना तुरंत रामपुर थाना और दमकल विभाग को दी गई। लेकिन रामपुर तहसील कार्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में दमकल की गाड़ी देरी से पहुंची। जब तक दमकल पहुंची, तब तक खेतों में लगी खड़ी फसल पूरी तरह जल चुकी थी।
किसानों की मेहनत पर पानी
इस आग से तिवारी परिवार के खेतों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। जगदीश तिवारी, रामलाल तिवारी और हीरालाल तिवारी की फसलें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। इसके अलावा, आसपास के कई अन्य किसानों की फसलें भी इस आग की चपेट में आ गईं। कुल मिलाकर, 40 से 50 एकड़ की फसल नष्ट हो गई, जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति हुई।
बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा कही जा रही है। किसानों ने सवाल उठाया है कि आखिर कब तक उनके खून-पसीने की मेहनत यूं ही जलती रहेगी? क्या प्रशासन इस नुकसान की भरपाई करेगा? बिजली विभाग के अधिकारी कब तक इस तरह की घटनाओं को नजरअंदाज करते रहेंगे?
शारीरिक नुकसान भी हुआ
सूत्रों के अनुसार, इस आग की लपटों में कुछ किसानों को शारीरिक नुकसान भी हुआ है। हालांकि, इस संबंध में विस्तृत जानकारी आनी बाकी है।
यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि किसानों की सुरक्षा और उनकी मेहनत की फसल को बचाने के लिए सरकार और प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे।
(बिहान न्यूज24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)