गरियाबंद पुलिस द्वारा 62 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी महिला को किया गया गिरफ्तार |

गरियाबंद- गरियाबंद पुलिस द्वारा 62 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी महिला को किया गया गिरफ्तार

नया सवेरा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश मे समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना छेत्र गांजा, शराब ,जुआ,सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन मे आज दिनाक 06.02.2025 फिंगेश्वर थाना प्रभारी पवन वर्मा को मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम बम्हनदेही (नाचनबाय) में एक महिला अपने घर के पीछे कच्ची महुआ शराब छुपाकर लोगो को बेचने के लिए रखकर अवैध धन लाभ अर्जित कर रही है ।

सूचना पर थाना प्रभारी व स्टाफ के साथ रेड की कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर आरोपी महिला को कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा ।आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम धानबाई कमार पति जगत राम कमार उम्र 41 वर्ष साकिन नाचनबाय बम्हनदेही थाना फिंगेश्वर गरियाबंद का रहने वाली बतायी। आरोपी के पास से 6 नग सफेद रंग के प्लास्टिक जरकीन 10-10 लीटर क्षमता वाली में 60 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब भरा हुआ व एक सफेद मटमैला रंग के प्लास्टिक जरकीन 05 लीटर क्षमता वाली में 02 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब भरा हुआ मिला। कुल 62 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब कीमती 12400 रू० को बरामद कर जप्त किया। आरोपी का उक्त कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।आरोपी को विधिवध गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही मे थाना फिंगेश्वर टीम की विशेष भूमिका रही |

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *