फर्जी प्रस्ताव, असली निकासी’ — सोनाखान में वन विभाग के अफसरों की करतूत आई सामने


संवाददाता: धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7
: बलौदा बाजार (डोंगरा)

बलौदा बाजार जिले के ग्राम पंचायत सोनाखान में वन विभाग के दो कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि विट गार्ड खगेश्वर ध्रुव एवं डिप्टी रेंजर योगेश साहू ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वन प्रबंधन समिति की बैठक बुलाए बिना ही फर्जी प्रस्ताव पारित कर बैंक से सरकारी राशि का आहरण कर लिया।

इस कथित वित्तीय अनियमितता की जानकारी सामने आते ही सोनाखान वन प्रबंधन समिति के सदस्यों, विभागीय कर्मचारियों एवं ग्रामवासियों ने मिलकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सभी ने संयुक्त रूप से बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के कलेक्टर श्री दीपक सोनी को एक लिखित आवेदन सौंपा, जिसमें इन दोनों अधिकारियों को तत्काल उनके पद से हटाने की मांग की गई है। साथ ही यह शिकायत राज्य शासन के मुख्यमंत्री, वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तक भी पहुँचाई गई है।

हमारे संवाददाता ने इस संबंध में वन प्रबंधन समिति के एक सदस्य से टेलीफोनिक बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि ये दोनों अधिकारी लंबे समय से शासन की योजनाओं और प्रशासन की कार्यप्रणाली की अनदेखी करते आ रहे हैं। फर्जी तरीके से पारित प्रस्तावों के आधार पर बैंक से निकाली गई राशि की वसूली की भी मांग की गई है।

समिति और ग्रामवासियों ने यह स्पष्ट किया कि ऐसे भ्रष्ट और गैर-जिम्मेदार अधिकारियों को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, और प्रशासन को जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।


(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *