हर पात्र परिवार को मिलेगा पक्का मकान, “मोर दुआर – साय सरकार” महाअभियान की हुई शुरुआत: राजस्व मंत्री टंकाराम वर्मा

संवाददाता: धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7, बलौदाबाजार (डोंगरा)
दिनांक: 16 अप्रैल 2025

राजस्व मंत्री ने किया मोहरा से अभियान का शुभारंभ, हितग्राहियों के घर पहुँचकर किया सर्वेक्षण, सौंपा मुख्यमंत्री का संदेश और आवास की चाबी

बलौदाबाजार जिले के सिमगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मोहरा में बुधवार को राजस्व मंत्री श्री टंकाराम वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) – आवास प्लस 2.0 के तहत “मोर दुआर – साय सरकार” महाअभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से हितग्राहियों के घर पहुँचकर सर्वेक्षण किया और पात्र हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश “पाती” भी सौंपा।

पात्र परिवारों का सर्वे, आवास की चाबी सौंपने से खिले चेहरे

मंत्री श्री वर्मा ने ग्राम वासियों से संवाद करते हुए बताया कि “मोदी की गारंटी” और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हर पात्र परिवार को पक्के मकान की सौगात दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान मोबाइल ऐप से जिओ टैगिंग की जा रही है ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और प्रमाणिक हो।

मंत्री ने जगर बाई फेकर और अनीता फेकर जैसे कई लाभार्थियों से मिलकर उनकी स्थिति जानी और भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनका पक्का मकान बनकर तैयार होगा। उन्होंने लाभार्थी सुमित्रा पति मंगल राम को उनके पूर्ण हुए आवास की चाबी सौंपकर उन्हें शुभकामनाएँ दी।

प्रदेश में बलौदाबाजार जिले का दूसरा स्थान

इस अभियान की जानकारी देते हुए जिला पंचायत की सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल ने बताया कि अब तक जिले में 80711 परिवारों का सर्वेक्षण पूरा किया जा चुका है। वर्ष 2024-25 के लिए जिले को 48000 आवास निर्माण का लक्ष्य मिला है, जिसमें से 41125 स्वीकृत हो चुके हैं और 12903 पूर्ण किए जा चुके हैं। आवास निर्माण की इस प्रगति में बलौदाबाजार-भाटापारा जिला प्रदेश में दूसरा स्थान रखता है।

स्थानीय विकास की भी घोषणाएं

इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने ग्राम मोहरा के शासकीय हाई स्कूल परिसर के समतलीकरण हेतु 15 लाख रुपये एवं रामायण चौक के जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।

30 अप्रैल तक चलेगा महाअभियान

यह महाअभियान 15 दिनों तक, यानी 30 अप्रैल 2025 तक चलेगा। इसका उद्देश्य प्रदेश के उन सभी ग्रामीण परिवारों की पहचान करना है जिन्हें अब तक किसी आवास योजना का लाभ नहीं मिला। उन्हें योजनाबद्ध तरीके से पक्का आवास प्रदान करना ही इस अभियान की प्राथमिकता है।

कार्यक्रम में जनपद सदस्य दौलत पाल, डॉ. मोहन लाल वर्मा, सरपंच तारिणी वर्मा, जनपद सदस्य पुष्पा चेलक, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *