Earth Day : विश्व पृथ्वी दिवस पर श्रमदान कर पेड़ लगाने के लिए शपथ दिलाई गई

Earth Day

हरदा से गोपाल शुक्ला

हरदा, 22 अप्रैल 2025/ विकासखंड खिरकिया जिला हरदा में, कलेक्टर महोदय के निर्देशन में ग्राम पंचायत चारूवा एवं जन अभियान परिषद की चयनित संस्था युवा उपभोक्ता कल्याण समिति के संयुक्त कार्यक्रम में जल, गंगा संवर्धन अभियान, कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी लोगों ने श्रमदान कर पेड़ लगाने का संकल्प लिया जिसमें उपस्थित लोगों के द्वारा जल स्रोतों के आसपास साफ सफाई की गई, जिला सहायक सचिव राजू नामदेव के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को बताया गया आज विश्व पृथ्वी दिवस पूरे भारत में मनाया जाता है | आज हमारे पृथ्वी के ऊपर बहुत सारा प्रदूषण फैलता जा रहा है इन सबको हमें रोकना होगा हमारे छोटे-छोटे प्रयास से ही हम पृथ्वी मां की सुरक्षा कर सकते हैं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना प्रदूषण कम करना प्राकृतिक संसाधनों की बचत और उचित उपयोग करना पेड़ पौधे अधिक से अधिक लगाकर धरती को हारा-भरा बनाना है |

आज दिनों दिन हमारे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ते जा रहा है जिसका कारण हम स्वयं है, इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य एवं अधिकार है, जिसे हम अपनी सुरक्षा करते हैं वैसे ही हमें प्रकृति की सुरक्षा करना है, आओ हम सब मिलकर संकल्प ले हम अपने आसपास खाली स्थानो पर वृक्षारोपण करेंगे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखेंगे और लोगों को भी स्वच्छता बनाने के लिए प्रेरित करेंगे, इसी अवसर पर उपस्थित लोगों को जिला विधिक , योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की, किसी भी सहायता के लिए आप पेरा लीगल वॉलिंटियर से संपर्क कर सकते हैं, इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच माखन सोलंकी, युवा उपभोक्ता कल्याण समिति जिला अध्यक्ष संजय गंगराड़े,जिला न्यायालय पैरा लीगल वॉलिंटियर, दिनेश कोगे, तुलाराम दगडू, सावनेर, ग्रामीण जन उपस्थित रहे |

(बिहान न्यूज़ 24×7 – ख़बरें हमारी, भरोसा आपका)
Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *