कोरबा में हिंदू महासभा का संभाग स्तरीय सम्मेलन संपन्न, संगठनात्मक विस्तार के साथ ‘हिंदू राष्ट्र’ की स्थापना का संकल्प

निखिल वखारिया

राहुल गुप्ता को जिलाध्यक्ष व विकास बंसल को जिला गौरक्षा प्रमुख नियुक्त; सैकड़ों कार्यकर्ता बने साक्षी

कोरबा। अखिल भारतीय हिंदू महासभा का संभाग स्तरीय प्रथम सम्मेलन रविवार को कोरबा ज़िले में ऐतिहासिक और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य संगठन का विस्तार, गौ माता की रक्षा, हिंदू समाज की एकजुटता और सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना रहा।

कार्यक्रम में सर्वसम्मति से राहुल गुप्ता को कोरबा जिला अध्यक्ष और विकास बंसल को जिला गौरक्षा प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया। विकास बंसल, जो शोभा देवी मेमोरियल फाउंडेशन (गौसेवा कोरबा) के संस्थापक हैं, पिछले कई वर्षों से गौ माता की सेवा, संवर्धन और संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। इस योगदान के मद्देनज़र उन्हें यह दायित्व सौंपा गया।

अन्य प्रमुख पदाधिकारियों की नियुक्ति

संगठन को और अधिक सुदृढ़ व सक्रिय बनाने हेतु अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ भी की गईं, जिनमें शामिल हैं:

  • रितिक वानखेड़े – जिला महामंत्री
  • सत्या जयसवाल – हिंदू बोर्ड प्रचारक
  • नरेंद्र जयसवाल – मीडिया प्रभारी
  • नीतीश यादव – जिला प्रचारक
  • प्रभात साहू – जिला कोषाध्यक्ष

इन सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की ओर से औपचारिक नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मेलन में विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए, जिनमें कोरबा नगर निगम की सभापति नूतन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव, संभाग अध्यक्ष (बिलासपुर) निखिल अग्रवाल, तथा सक्ती जिला अध्यक्ष फूलचंद डनसेना प्रमुख रहे। इन सभी ने मंच से अपने विचार रखते हुए संगठन के प्रयासों की सराहना की और समाज को सनातन मूल्यों की ओर प्रेरित करने की आवश्यकता बताई।

प्रदेश नेतृत्व ने दिया ओजस्वी मार्गदर्शन

प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा –
“अखिल भारतीय हिंदू महासभा केवल संगठन नहीं, बल्कि यह एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है, जिसका उद्देश्य है – गौ माता की रक्षा, सनातन धर्म की रक्षा और हिंदू राष्ट्र की पुनर्स्थापना। आज की युवा पीढ़ी को इस लक्ष्य के लिए जागरूक और सक्रिय करना हमारी प्राथमिकता है।”

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण विजय जायसवाल ने कहा –
“जब तक गाँव-गाँव, गली-गली हिंदू समाज संगठित नहीं होगा, तब तक हिंदू राष्ट्र का सपना अधूरा रहेगा। संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं में एक दीपक है, जिसे समाज में रोशनी फैलानी है।”

सम्मेलन के अंत में लिया गया संकल्प

कार्यक्रम का समापन संगठन की एकता, अनुशासन, और हिंदू समाज के जागरण की भावना के साथ हुआ। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने ‘हिंदू राष्ट्र की स्थापना’ के पवित्र लक्ष्य के लिए सद्भाव, सेवा और संघर्ष के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का समस्त संचालन संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया और समापन पर राष्ट्रगान के साथ भावपूर्ण व प्रेरणादायक नारों से पूरा सभागार गूंज उठा –
“जय श्रीराम! वंदे मातरम्! गौ माता की जय!”


. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

One thought on “कोरबा में हिंदू महासभा का संभाग स्तरीय सम्मेलन संपन्न, संगठनात्मक विस्तार के साथ ‘हिंदू राष्ट्र’ की स्थापना का संकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *