संयुक्त कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन, हरदा नगर पालिका के कर्मचारियों में रोष
हरदा से गोपाल शुक्ला
हरदा – दमोह जिले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा के साथ हुए अमानवीय एवं अपमानजनक दुर्व्यवहार के विरोध में हरदा नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया। इस कृत्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज हरदा कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि विगत 29 मार्च 2025 को कुछ स्थानीय ठेकेदारों – जिनमें मुख्य रूप से विवेक अग्रवाल और छुट्टू यादव शामिल हैं – ने श्री प्रदीप शर्मा के सरकारी निवास पर पहुँचकर उनके साथ अभद्रता करते हुए उनके मुँह पर काली स्याही पोत दी। यह कृत्य न केवल एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि इससे पूरे नगरीय प्रशासनिक तंत्र का मनोबल भी गिरा है।
हरदा नगर पालिका के कर्मचारियों ने बताया कि यह घटना किसी एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे प्रशासनिक अमले पर हमला है। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध यदि सख्त कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो प्रशासनिक तंत्र में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न होगी।
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि दमोह जिला प्रशासन द्वारा दोषियों के विरुद्ध अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। इसके बजाय एक जांच समिति का गठन कर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जो अत्यंत निंदनीय है। इससे अपराधियों के हौसले और बुलंद हो गए हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कर्मचारियों ने यह भी कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पूर्व में हरसूद, विदिशा, बड़वानी, कोठी समेत अन्य स्थानों पर भी नगरपालिका अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार और हमलों की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन और शासन द्वारा दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही न होने के कारण ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
हरदा नगर पालिका के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक स्वर में मांग की कि दोषियों पर अविलंब कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी अधिकारी के साथ इस प्रकार की घटना दोबारा न हो।
ज्ञापन सौंपते समय नगर पालिका हरदा के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)