दीपक महस्के बने CGMSC अध्यक्ष — अजय रोहरा बोले, ‘स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में लाएंगे नई ऊर्जा’

निखिल वखारिया


गरियाबंद, 16 अप्रैल 2025।
छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) को नया नेतृत्व मिल गया है। राज्य सरकार द्वारा दीपक महस्के को CGMSC का नया अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर प्रदेश के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय रोहरा ने महस्के से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और सफल कार्यकाल की कामना की।

मुलाकात के दौरान दोनों के बीच छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। खासतौर पर ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों तक गुणवत्ता युक्त औषधि एवं चिकित्सा उपकरणों की निर्बाध आपूर्ति, आपूर्ति श्रृंखला के डिजिटलीकरण और औषधि भंडारण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

अजय रोहरा ने इस अवसर पर कहा,
“दीपक महस्के जैसे अनुभवी और संवेदनशील व्यक्ति का CGMSC जैसे महत्वपूर्ण संगठन की बागडोर संभालना छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शुभ संकेत है। उनका प्रशासनिक अनुभव और सामाजिक दृष्टिकोण इस क्षेत्र में नयी ऊर्जा और पारदर्शिता लाएगा।”

रोहरा ने आगे कहा कि CGMSC राज्य की स्वास्थ्य योजनाओं की रीढ़ है, जिसकी भूमिका केवल औषधि आपूर्ति तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने में निर्णायक होती है। उन्होंने विश्वास जताया कि महस्के के नेतृत्व में यह संस्था एक नए दौर में प्रवेश करेगी, जिसमें पारदर्शिता, जनसेवा और नवाचार प्रमुख होंगे।

बातचीत के अंत में रोहरा ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य क्षेत्र में तकनीकी एकीकरण, आपातकालीन आपूर्ति व्यवस्था और मेडिकल लॉजिस्टिक्स को अपग्रेड करना समय की मांग है, जिसे महस्के के नेतृत्व में कुशलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है।


. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *