राम लखन पाठक।
सिंगरौली -सिंगरौली ज़िले के जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुर्सा के घने जंगल में एक महिला का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह इलाका तहसील देवसर के अंतर्गत आता है। जानकारी के अनुसार, शव की हालत काफी खराब है और अनुमान है कि महिला की मौत लगभग 20 दिन पहले हुई होगी।

शव की पहचान उसके कपड़े और साड़ी से की गई है, हालांकि पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि पूरी तरह से सुनिश्चित पहचान डीएनए जांच के बाद ही हो पाएगी। मौके पर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी और चौकी प्रभारी सहित पुलिस टीम मौजूद रही।
इस घटना की जानकारी मिलते ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को जिला मुख्यालय से मौके पर रवाना किया गया है, जो घटनास्थल की वैज्ञानिक ढंग से जांच करेगी।

स्थानीय लोगों और पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या की गई है, क्योंकि शव के पास एक पत्थर पर खून के धब्बे पाए गए हैं, जो संभावित रूप से हमले के दौरान इस्तेमाल किया गया हो सकता है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। कुर्सा जंगल में महिला का शव मिलना पूरे इलाके में दहशत का कारण बन गया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डीएनए जांच के बाद ही मौत के कारण और अपराध की दिशा स्पष्ट हो सकेगी।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)