राम लखन पाठक ।
सिंगरौली (मध्य प्रदेश)। जियावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अंकौरी गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां घर में सो रहे पति-पत्नी पर करीब 10 से 12 लोगों ने चाकू और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाते हुए घायल दंपती थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में जारी है।
दरवाजा तोड़कर घर में घुसे हमलावर
पीड़ित सुरुजकुमार रजक (35 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार देर रात लगभग 1 बजे वे अपनी पत्नी नीलम रजक और बच्चों के साथ घर पर सो रहे थे। इसी दौरान अचानक कुछ लोगों ने उनके घर का दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। दरवाजा नहीं खोलने पर हमलावरों ने धक्का देकर दरवाजा तोड़ डाला और घर में घुस गए।

भागने की कोशिश पर बरसाए चाकू और डंडे
सुरुजकुमार ने बताया, “जब हमने बाहर भागने की कोशिश की तो हमलावरों ने हम पर चाकू और डंडों से हमला कर दिया। मेरी पत्नी नीलम मुझे बचाने आई तो उसे भी बेरहमी से पीटा गया।“
पुलिस के देर से पहुंचने के कारण पीड़ित दंपती ने किसी तरह जान बचाकर खुद थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
पुराने पारिवारिक विवाद से जुड़ा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना से कुछ दिन पहले सुरुजकुमार रजक का अपनी भाभी से मामूली विवाद हुआ था। आशंका है कि इसी विवाद के चलते हमले को अंजाम दिया गया।
घटना में पीड़ित दंपती के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में भर्ती हैं और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों की तलाश जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)