कांग्रेस प्रत्याशी गैंदलाल सिन्हा चाय पे चर्चा कर अपने पक्ष में मांग रहे है वोट

Congress Candidate Gendalal Sinha Engages in 'Chai Pe Charcha,' Seeking Votes in His Favor"

गरियाबंद । नगर पालिका अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी गैंदलाल सिन्हा सुबह सुबह नगर के आम लोगों से चाय पे चर्चा कर अपने पक्ष में वोट मांगते हुए आम लोगों से मेल मुलाकात करते देखा जा रहा है।

लोग जगह जगह कांग्रेस प्रत्याशी गैंदलाल सिन्हा को अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं भी देते हुए देखें गए । कांग्रेस प्रत्याशी ने लोगों को कहा कि गरियाबंद नगर प्रशासन भ्रष्टाचार मुक्त पालिका नगर की जनता को देंगे। उन्होंने वादा किया कि आम आदमियों को काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा । कांग्रेस प्रत्याशी गैंदलाल ने कहा इस बार जनता बदलाव चाहती है। क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी ही एक विकल्प है जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे प्रत्याशी बनाया गया है मैं विश्वास दिलाता हूं कि नगर विकास को सम्मानित जनता के सहयोग से विकास कार्य करूंगा । उन्होंने नगर की जनता से अपील की कि आप लोग किसी न किसी पार्टी के प्रतिनिधि को चुनते चले आए हैं। क्षेत्र का विकास नहीं हो सका एक बार आप लोग नेता नहीं बेटा चुनिए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे आशा ही नहीं विश्वास है कि गरियाबंद नगर  की जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतकर नगर का विकास करूंगा।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *