मरे तालाब जिंदा होंगे, श्रद्धांजलि में देंगे 5 हजार!!! कॉन्ग्रेस के पिटारे में और भी बहुत कुछ, जानिए…

Dead ponds will be revived, ₹5,000 for tribute! Congress has much more in store, find out

गरियाबंद – नगरीय निकाय चुनावों के लिए कॉन्ग्रेस ने अपनी घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है। कॉन्ग्रेस से पालिका अध्यक्ष के दावेदार गेंदलाल सिन्हा के समर्थन में बुधवार को गरियाबंद पहुंचे पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल ने इन घोषणाओं को साझा किया।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि पालिका में अगर कॉन्ग्रेस की सरकार बनती है तो शहर में मृतप्राय हो चुके तालाबों को न केवल जिंदा किया जाएगा, बल्कि उन्हें संवारा भी जाएगा। महिलाओं के लिए खास चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।

सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सामुदायिक भवन मुफ्त मुहैया कराने के साथ उन्होंने बीपीएल कार्ड धारक परिवारों को मिलने वाली श्रद्धांजलि राशि बढ़ाकर 5 हजार करने की बात भी कही।

कॉन्ग्रेस के गेंदलाल को ही पालिका अध्यक्ष क्यों चुनें?

इस पर शुक्ल का कहना था कि गेंदलाल धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों से हमेशा जुड़े रहे हैं। लोगों से मिलनसार होने के साथ वे जनहित के मुद्दों पर जुझारू भी हैं। नगर के विकास के लिए वे समर्पित रहे हैं, इसीलिए पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी चुना है।

इस दौरान शुक्ल ने पार्टी की कई प्रमुख योजनाएं गिनाईं, जो कॉन्ग्रेस की जीत पर शहर की जनता को सौगात के रूप में मिलेंगी। आप भी जानिए…

  • महिला सुरक्षा के मद्देनजर शहर में सीसीटीवी से निगरानी की व्यवस्था दुरुस्त करेंगे। खासतौर पर स्कूल, कॉलेजों के साथ प्रमुख चौक-चौराहों के आसपास।
  • ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के लिए पार्किंग और चार्जिंग की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • बीपीएल कार्डधारकों के लिए श्रद्धांजलि राशि योजना को बढ़ाकर 5000 रुपए किया जाएगा।
  • अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।
  • संपत्तिकर, समेकितकर, और जल उपभोक्ता शुल्क का भुगतान घर बैठे किया जा सकेगा।
  • ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा 6 महीनों में उपलब्ध कराई जाएगी।
  • मकान आवंटन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाते हुए सभी आवासहीनों को घर देंगे।
  • प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मचारियों की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएगी।
  • प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क और सर्व-सुविधायुक्त लाइब्रेरी खोली जाएगी।
  • सभी सरकारी और आत्मानंद स्कूलों में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा। युवती-महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी नैपकीन।
  • शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने पौधरोपण को बढ़ावा, जल संरक्षण पर जोर देंगे।
  • महिलाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की भी योजना है।
  • विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। निकाय अध्यक्षों को अधिकार वापस मिलेंगे।
  • सामुदायिक भवनों की मुफ्त बुकिंग व्यवस्था, श्रमिकों को भूमिहीन भूमि पर अधिकार देंगे।
  • बुजुर्गों, दिव्यांगों और निराश्रितों के लिए पेंशन सुविधाओं की योजना को भी प्राथमिकता देंगे।

भाजपा सरकार में केवल भ्रष्टाचार: शुक्ल
पूर्व मंत्री शुक्ल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी सरकार में केवल भ्रष्टाचार होता है। नगर पालिका का पिछला कार्यकाल ही देख लें। गरियाबंद शहर का कोई विकास नहीं हुआ। आज भी आचार संहिता लागू होने के बाद माफिया खुलेआम नदी से रेत चुरा रहे हैं। प्रशासन केवल मूकदर्शक बने बैठा है। कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। यही भाजपा सरकार का सच है।

विश्वसनीय एवं सबसे तेज खबरों के लिये हमारे बिहान न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़े

WhatsApp Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *