गेंद’ बने गरियाबंद के ‘लाल’… जहां जा रहे, कॉन्ग्रेस के वादों से दिलों में छा रहे

Gend" Becomes the Pride of Gariaband… Winning Hearts Everywhere with Congress's Promises

गरियाबंद। पालिका चुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम दौर में हैं। प्रत्याशी घर-घर पहुंचकर लोगों ने समर्थन मांग रहे हैं। इस बीच कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा को लोगों से लोगों से भारी प्यार भी मिल रहा है। पार्टी के घोषणा पत्र के साथ उनका मिलनसार स्वभाव लोगों को खूब भा रहा है।


चुनावी प्रचार के तहत वे वार्ड नंबर 4 , 5 और 6 पहुंचे। लोगों से उनका दुख-दर्द तो पूछा ही, एक बेटे और भाई के तौर पर उनकी मदद के लिए क्या कर सकते हैं, प्रचार के साथ इस दिशा में भी प्रयास करते दिखे। ऐसे में अलग-अलग वार्डों के लोग स्वस्फूर्त होकर उनके समर्थन में दूसरों से वोट मांगने निकल रहे हैं। इन सभी ने खुद होकर एक नारा भी दिया है… गेंदलाल सबका प्यारा, बने अध्यक्ष हमारा। वार्ड 4 और में गेंदलाल को जबरदस्त जन समर्थन मिला। बड़े-बुजुर्गों ने जीत का आशीर्वाद, तो हमउम्र और युवाओं ने कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें जिताने का भरोसा दिलाया।

पूर्व मंत्री किया रोड शो, बोले- विकास की बहार लाएंगे
पालिका अध्यक्ष के तौर पर गेंदलाल का प्रचार करने के लिए पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल ने गरियाबंद पहुंचकर रोड शो किया। इस दौरान कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का जोश और उत्साह देखने मिला। इस दौरान उन्होंने पार्टी के घोषणा पत्र का हवाला देते हुए गरियाबंद में विकास की गंगा बहाने की बात कही। मूलभूत सुविधाओं ऊपर उठकर उन्होंने लोगों को उच्च नगरीय सुविधाएं मुहैया कराने का दावा भी किया।

विश्वसनीय एवं सबसे तेज खबरों के लिये हमारे बिहान न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़े

WhatsApp Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *