कलेक्टर अग्रवाल ने समय सीमा की बैठक में दिए निर्देश

Collector Agrawal gave instructions in the time-limit meeting

कक्षा 5वीं 8वीं की केंद्रीयकृत परीक्षा की सभी तैयारी करें सुनिश्चित

गरियाबंद 4 फरवरी 2025/ कलेक्टर  दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा के केंद्रीयकृत आयोजन की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को परीक्षा के सुचारू आयोजन की सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगामी राजिम कुंभ कल्प मेला के आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों को दिए गए दायित्वों का सक्रियता पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में योजनाओं के सैचुरेशन की भी जानकारी ली।

आय जाति प्रमाण पत्र निर्माण में लाएं प्रगति 

साथ ही स्कूली बच्चों के आय, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र निर्माण की जानकारी लेकर कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन कार्ड ई केवाईसी, किसान सम्मान निधि, ई केवाईसी, लैंड सीडिंग एवं आधार अपडेशन की प्रगति की भी समीक्षा करते हुए कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जीआर मरकाम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग  नवीन भगत सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

    कलेक्टर  अग्रवाल ने बैठक में ई एचआरएमएस में क्रियान्वयन, फार्मर्स रजिस्ट्री, ई ऑफिस क्रियान्वयन,  क्रीडा प्रोत्साहन योजना एवं लंबित शिकायतों के प्रकरणों आदि की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने 9 फरवरी को जिले में होने वाली पीएससी परीक्षा की तैयारी के संबंध में भी आवश्यक जानकारी लेकर सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही एनएमएमएसई परीक्षा की भी तैयारी के संबंध में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने बैठक में उल्लास कार्यक्रम की प्रगति एवं अपार आईडी निर्माण के संबंध में भी जानकारी लेकर कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *