## कलेक्टर सिद्धार्थ जैन की सख्ती — सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित और संतुष्टिपूर्ण समाधान हो: अधिकारियों को निर्देश

हरदा से गोपाल शुक्ला

हरदा, 16 अप्रैल 2025/
हरदा के नवागत कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और संतुष्टिपूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत के निराकरण से पहले संबंधित आवेदक से प्रत्यक्ष संवाद कर उसकी समस्या की गंभीरता को समझें और फिर समाधान करें।

इस अहम बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानियां, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव नागू, सुश्री रजनी वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।

नहरों से अवैध जल उपयोग पर सख्त निगरानी
कलेक्टर जैन ने जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया कि मूंग फसल के लिए नहरों के माध्यम से की जा रही सिंचाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। इसके लिए उन्होंने जल संसाधन एवं विद्युत वितरण विभाग को संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिए, ताकि नहरों से अवैध रूप से पानी निकालने की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।

जल गंगा संवर्धन अभियान और जल जीवन मिशन को लेकर निर्देश
कलेक्टर ने “जल गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत जिले में जल संरक्षण और संवर्धन के कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने जनपद पंचायतों के सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देशित किया कि ई-केवाईसी और समग्र लिंकिंग के कार्य में गति लाएं।

साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित सभी अधूरी पेयजल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें। जो योजनाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं, उन्हें तत्काल पंचायतों को हस्तांतरित किया जाए, ताकि ग्रामीणों को समय पर स्वच्छ पेयजल मिल सके।

(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *