निखिल वखारिया
सुशासन तिहार के आवेदनों का करें त्वरित निराकरण – कलेक्टर श्री उइके
गरियाबंद 21 अप्रैल 2025/ जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री भगवान सिंह उइके ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सुशासन तिहार के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने बैठक में सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री एवं मूल आवेदनों को संबंधित विभागों को प्रेषित करने के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करते हुए संबंधित विभागों को तय समय में आवेदन प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने एसडीएम एवं जनपद पंचायत के सीईओ को गंभीरता पूर्वक मॉनिटरिंग करते हुए आवेदनों के छंटनी एवं ऑनलाइन एंट्री तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार प्राप्त आवेदनों की संख्या एवं प्रकृति को देखते हुए आवेदनों के निराकरण के लिए जिला अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं सुझाव भी दिये। उन्होंने प्राप्त आवेदनों को रणनीति बनाकर तेजी से निराकृत करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर श्री अरविंद पाण्डेय, श्री नवीन भगत, श्री प्रकाश राजपूत सहित सभी एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारीगण मौजूद रहे।
समाधान शिविरों की सभी तैयारियां करें सुनिश्चित
कलेक्टर श्री उईके ने बैठक में सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत 5 मई से होने वाले समाधान शिविरों की तैयारी के संबंध में भी आवश्यक चर्चा की। उन्होंने कलस्टर स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों की अच्छे से तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों के सफलतापूर्वक संचालन के लिए ग्राम पंचायत सचिवों एवं सरपंचों की बैठक लेकर आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी जाये। उन्होंने शिविर स्थल की साफ सफाई, पार्किंग, मंच, आमजनों की बैठक व्यवस्था सहित पेयजल आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने आवश्यक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। शिविर आयोजित होने वाले क्लस्टरों के गांवों में जरूरी प्रचार प्रसार एवं मुनादी भी करने के निर्देश दिए। जिससे क्लस्टर में शामिल गांवों के सभी ग्रामीणों को समाधान शिविर स्थल एवं तिथि की जानकारी मिल सके।