ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों को लेकर कलेक्टर श्री जैन ने दिए सख्त निर्देश — खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

हरदा से गोपाल शुक्ला

हरदा
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में शनिवार को कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री जैन ने खो-खो, हैंडबॉल और फुटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से परिचय कर उन्हें जिले का गौरव बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही शिविरों के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

विकासखंड और जिला स्तर पर होंगे विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण शिविर

कलेक्टर श्री जैन के निर्देशानुसार विकासखंड स्तर पर दो खेलों तथा जिला स्तर पर चार खेलों के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर 1 मई से 30 मई तक प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक एवं शाम 6:00 बजे से 7:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे।

प्रशिक्षण स्थलों की रूपरेखा इस प्रकार रहेगी:

विकासखंड खिरकिया: कराटे और एथलेटिक्स

विकासखंड टिमरनी: कबड्डी, मलखम और कराटे

हरदा जिला मुख्यालय: फुटबॉल, खो-खो, हैंडबॉल, शतरंज, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी और क्रिकेट

बैठक में अधिकारियों और प्रशिक्षकों ने लिया भाग

बैठक में जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल के साथ रामनिवास जाट, विक्रांत अग्रवाल, विकासखंड समन्वयक सलमा खान, खेल प्रशिक्षक विकास पांडे, समन्वयक हीना अली, संदीप जाट, व्यायाम शिक्षक राजेश बिलिया सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर शिविर को सफल बनाने के लिए समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।

(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *