कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने किया नगर पालिका क्षेत्र का औचक निरीक्षण

निखिल वखारिया,

साईं गार्डन, स्टेडियम, तालाब, ऑडिटोरियम और गांधी मैदान का किया अवलोकन

निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – कलेक्टर

गरियाबंद, 29 मार्च 2025। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद गरियाबंद क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सांई गार्डन, Utensils, वीर सुरेन्द्र साय कॉलेज, देवरनीन तालाब, नया तालाब, ऑडिटोरियम और गांधी मैदान का अवलोकन किया

साईं गार्डन में सुधार के निर्देश

कलेक्टर ने साईं मंदिर परिसर में विकसित किए जा रहे उद्यान का निरीक्षण कर कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गार्डन में 15 अप्रैल तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाने, पेड़-पौधे लगाने, ग्रीन घास बिछाने, लाइटिंग, पेंटिंग, साफ-सफाई, नाली निर्माण के निर्देश दिए। साथ ही गार्डन के बाहर रखे मलबे को जल्द हटाने और अवैध रूप से रखी गई गुमटियों को अन्यत्र शिफ्ट करने का आदेश दिया।

स्टेडियम में सौंदर्यीकरण और सुरक्षा व्यवस्था

कलेक्टर ने स्टेडियम में साफ-सफाई, पेंटिंग, लाइटिंग, ट्रांसफार्मर लगाने, रात्रीकालीन चौकीदार रखने, पोलिशिंग, डस्टबिन रखने और स्विमिंग पूल मेंटेनेंस के निर्देश दिए। इसके अलावा स्टेडियम के प्रवेश द्वार को सुव्यवस्थित करने और लैंडस्केपिंग का प्रस्ताव तैयार करने को कहा

कॉलेज एवं तालाबों का निरीक्षण

वीर सुरेन्द्र साय कॉलेज में निर्माणाधीन लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों के लिए यात्री प्रतीक्षालय बनाने और परिसर की सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइब्रेरी में पेयजल हेतु वाटर कूलर लगाने को कहा।

इसके बाद उन्होंने देवरनीन तालाब और नया तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब गहरीकरण, सफाई और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। तालाबों के पास अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को नोटिस जारी करने को कहा।

गांधी मैदान और शासकीय भवनों का निरीक्षण

गांधी मैदान में प्रस्तावित 55 व्यावसायिक परिसरों का स्थल निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण इस तरह से हो कि नागरिकों को आवागमन और पार्किंग में कोई परेशानी न हो। इसके अलावा सिविल लाइन क्षेत्र में 55 लाख रुपये की लागत से बन रहे ऑडिटोरियम, सांस्कृतिक भवन और कमार भवन का निरीक्षण कर कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा।

तहसील कार्यालय में अनियमितता पर नाराजगी

कलेक्टर ने नवीन तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य पर नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। वन विभाग को परिसर में पड़ी लकड़ियां हटाने के लिए कहा। तहसील कार्यालय की साफ-सफाई और रंगरोगन के निर्देश भी दिए।

आश्रम-छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने शासकीय कन्या आश्रम, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और आदिवासी कन्या आश्रम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षिका अंजना ध्रुव की विषय जानकारी में कमी पाए जाने पर उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित करने और पूरे स्टाफ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

पुराने जर्जर भवनों को गिराने का आदेश आदिवासी कन्या आश्रम के पुराने जर्जर भवन को जल्द डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास अधीक्षिका रामकुमारी ध्रुव को सामग्रियों को व्यवस्थित नहीं रखने पर नोटिस जारी किया।

देशी-विदेशी मदिरा दुकानों का निरीक्षण

कलेक्टर ने जिला मुख्यालय स्थित केशोडार देशी-विदेशी मदिरा दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने मूल्य सूची चस्पा करने, परिसर की सफाई रखने और सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शराब दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी निरीक्षक को नोटिस जारी किया गया।

अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार और नायब तहसीलदार बिना अनुमति अनुपस्थित पाए गए। इस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रिखीराम यादव, अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, नवीन भगत, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता रामेश्वर सिंह, एसडीओ टी.एन. दीवान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश चन्द्राकर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी ,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *