हरदा, 4 अप्रैल 2025।
हरदा जिले के कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शुक्रवार को टिमरनी विकासखंड के विभिन्न ग्रामों – गोदड़ी, नौसर, रूंदलाय, पोखरनी, चौकड़ी और अहलवाड़ा – का दौरा कर खेतों में नहरों के माध्यम से की जा रही मूंग की सिंचाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने खेतों में पहुँचकर सिंचाई व्यवस्था की वास्तविक स्थिति को परखा और किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।
इस अवसर पर एसडीएम टिमरनी श्री महेश बड़ोले, जल संसाधन विभाग की कार्यपालन यंत्री सुश्री सोनम वाजपेयी, कृषि विभाग के उप संचालक श्री जवाहर लाल कास्दे तथा जल संसाधन, कृषि और सहकारिता विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
सिंचाई व्यवस्था में पारदर्शिता और निगरानी पर जोर
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि रात्रि कालीन सिंचाई के दौरान राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी नियमित रूप से पेट्रोलिंग करें ताकि अवैध रूप से नहरों से पानी लिफ्ट करने अथवा नहरों में हेडअप लगाकर जल प्रवाह में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्यवाही हो सके। उन्होंने कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि ओसराबंदी लागू कर अंतिम छोर तक जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे सभी किसानों को सिंचाई का लाभ मिल सके।

उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कलेक्टर श्री सिंह ने टिमरनी, नौसर व पोखरनी में बने गेहूँ एवं चना उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए वेयरहाउसों में किसानों की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तौल कांटे, नमी मापक यंत्र, बारदान तथा पर्याप्त सिलाई मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही पेयजल, छाँव और बैठने की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि उपार्जन की गई उपज का भुगतान किसानों को समय पर किया जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े।
किसानों की समस्याओं के प्रति सजग प्रशासन
श्री सिंह का यह दौरा प्रशासन की किसानों के प्रति संवेदनशीलता और जवाबदेही को दर्शाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि खेत तक पानी पहुँचाना और उपार्जन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
गोपाल शुक्ला, – हरदा
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)