सीएमएचओ डॉ. अवस्थी का औचक निरीक्षण — बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन में लापरवाही पर फटकार, व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश


संवाददाता: धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7, बलौदाबाजार (डोंगरा)
दिनांक: 17 अप्रैल 2025

बलौदाबाजार जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं और प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान बायोमेडिकल वेस्ट के अनुचित निपटान पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कड़े निर्देश दिए कि बायोमेडिकल वेस्ट को जनरल वेस्ट में मिलाना गंभीर लापरवाही है, जिसे तत्काल सुधारा जाए।

निरीक्षण के दौरान डॉ. अवस्थी ने अस्पताल के विभिन्न विभागों जैसे वार्ड, प्रयोगशाला (लैब), फार्मेसी और प्रसव कक्ष का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि:

  • लैब में टीबी की जाँच की संख्या बढ़ाई जाए।
  • अधूरे केस शीट्स को शीघ्र पूरा किया जाए।
  • ड्यूटी रजिस्टर व्यवस्थित रूप से तैयार कर पीएनसी (Postnatal Care) और आईपीडी वार्ड को अलग किया जाए।
  • मितानिन कार्यकर्ताओं की नियमित बैठक कर उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
  • अस्पताल के 20 बिस्तरों वाले वार्ड की विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के उपरांत सीएमएचओ विकासखंड सिमगा अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बिटकुली पहुंचे, जहां ऑनलाइन एनक्यूएएस (NQAS) असेसमेंट चल रहा था। इस अवसर पर उन्होंने वहां की ओपीडी, प्रसव कक्ष और फार्मेसी की सेवाओं का अवलोकन किया और संतोष व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पारस पटेल, मातृ स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. शशि जायसवाल, सलाहकार हर्ष लता जायसवाल और डीपीएनएचओ पारस सोनबर भी उपस्थित रहे।

डॉ. अवस्थी ने स्वास्थ्य केंद्रों को मरीजों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने पर विशेष जोर दिया और कहा कि गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं ही जनता का विश्वास बढ़ाती हैं।


(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *