छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में भर्ती: 200 आबकारी आरक्षकों के लिये निकला भर्ती विज्ञापन

निखिल वखारिया ।

रायपुर, 18 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी आयुक्त कार्यालय, रायपुर ने आबकारी आरक्षक (तृतीय श्रेणी) के200 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा आयोजित की जाएगी।

रिक्त पदों का विवरण:

जल्द व्यापम जारी करेगा आवेदन करने की प्रक्रिया

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि: विभागीय वेबसाइट पर अधिसूचित की जाएगी
  • परीक्षा तिथि: 27-7-2025

शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा:

  • शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होना अनिवार्य है।
  • आयु सीमा: छत्तीसगढ़ सरकार के नियमानुसार निर्धारित होगी।

चयन प्रक्रिया:

चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा एवं दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

वेतनमान:

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 (₹ 19,500 – ₹ 62,000) के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

कैसे करें आवेदन?

  • इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • विस्तृत जानकारी और आधिकारिक अधिसूचना के लिए आबकारी विभाग की वेबसाइट https://excise.cg.nic.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण निर्देश:

  • आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
  • आवेदन से पहले पात्रता संबंधी सभी निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है।

(बिहान न्यूज़24×7)

विश्वसनीय एवं सबसे तेज खबरों के लिये हमारे बिहान न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़े

WhatsApp Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *