छत्तीसगढ़ बजट 2025: पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन बोले – यह बजट विकास की नई इबारत लिखेगा”

निखिल वखारिया

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन (गफ्फू मेमन) ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने इसे सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और सर्वहितैषी बजट बताते हुए कहा कि यह राज्य के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को नई दिशा देगा।

गफ्फू मेमन ने कहा कि यह बजट गांव, गरीब, किसान, मजदूर, आदिवासी, व्यापारी और युवाओं सहित सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी की दूरदर्शी सोच की सराहना करते हुए कहा कि बजट में ‘GATI’ थीम को अपनाया गया है, जिसमें:

  • G – गुड गवर्नेंस
  • A – एक्सेलरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर
  • T – टेक्नोलॉजी
  • I – इंडस्ट्रियल ग्रोथ

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के सपने को देगा मजबूती

गफ्फू मेमन ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के संकल्प को पूरा करने में सहायक होगा। इसमें छत्तीसगढ़ के सतत और समावेशी विकास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं के रोजगार, बेहतर शिक्षा और नई नौकरियों के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं, जो राज्य की युवा शक्ति को आगे बढ़ाने में सहायक होंगे।

◆ शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना पर विशेष ध्यान

उन्होंने बजट में शामिल प्रमुख घोषणाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसमें:
नए मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज की स्थापना
आदिवासी संस्कृति और पर्यटन के विकास पर जोर
नए खेल स्टेडियमों का निर्माण
मुख्यमंत्री सुगम यातायात योजना के तहत गांवों को शहरों से जोड़ने की पहल
बिजली, सड़क, पानी और सिंचाई सुविधाओं के विस्तार का प्रावधान किया गया है।

◆ अपराध नियंत्रण और पत्रकारों के लिए बड़ी राहत

गफ्फू मेमन ने कहा कि बजट में साइबर क्राइम, नशा कारोबार और तस्करी की रोकथाम के लिए नए थाने और स्पेशल फोर्स की स्थापना का निर्णय स्वागतयोग्य है।

साथ ही पत्रकारों के हित में भी अहम फैसले लिए गए हैं:
✔️ पत्रकार सम्मान निधि बढ़ाकर 10 हजार से 20 हजार की गई।
✔️ पत्रकारों के भ्रमण के लिए 1 करोड़ का प्रावधान।

◆ व्यापारी वर्ग को भी बड़ी राहत

व्यापारियों के हितों का ध्यान रखते हुए सरकार ने उनके लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जिससे राज्य के व्यापार और उद्योगों को नई गति मिलेगी।

“छत्तीसगढ़ के विकास के लिए यह बजट एक ऐतिहासिक कदम” – गफ्फू मेमन

गफ्फू मेमन ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास को गति देने के साथ-साथ राज्य के लोगों को बेहतर जीवन स्तर और सुविधाएं उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद देते हुए इस बजट को जनहितैषी और दूरदर्शी बताया।

बिहान न्यूज़ 24×7

विश्वसनीय एवं सबसे तेज खबरों के लिये हमारे बिहान न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़े

WhatsApp Join Us

One thought on “छत्तीसगढ़ बजट 2025: पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन बोले – यह बजट विकास की नई इबारत लिखेगा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *