निखिल वखारिया
68 परीक्षा केंद्र तैयार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गरियाबंद, 28 फरवरी 2025 – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगी।
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे तनावमुक्त होकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों का मार्गदर्शन लगातार जारी रखें।
सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था
- जिले में 68 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
- 14 पुलिस थानों में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां बोर्ड से प्राप्त प्रश्नपत्र कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं।
- परीक्षा के दिन संबंधित विषय के प्रश्नपत्र पुलिस अभिरक्षा में केंद्राध्यक्ष द्वारा लाए जाएंगे और परीक्षा के बाद पुनः थाने में जमा किए जाएंगे।
- परीक्षा की निगरानी हेतु राजस्व अधिकारियों की टीम एवं उड़नदस्ता दल गठित किए गए हैं।
सुविधाएं और दिशा-निर्देश
- परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, पंखा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था के निर्देश जारी किए गए हैं।
- गौरव गरियाबंद अभियान के तहत परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
- केंद्राध्यक्षों को बोर्ड के सभी नियमों और दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई है।
जिला प्रशासन ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे नकल-मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करें और पूरी ईमानदारी से परीक्षा दें ताकि जिले का प्रदर्शन और बेहतर हो।