निखिल वखारिया,
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर फर्जी कॉल्स और मैसेजेस को लेकर अभिभावकों और छात्रों को सतर्क किया है। मंडल ने स्पष्ट किया है कि परिणाम सुधारने या अच्छे अंक दिलाने के नाम पर आ रहे किसी भी कॉल का मंडल से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक सुनियोजित ठगी का प्रयास है, जिससे सावधान रहने की जरूरत है।
मूल्यांकन शुरू, साथ ही स्कैमर्स भी सक्रिय
बोर्ड परीक्षा 2025 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है। इसी के साथ कुछ अभिभावकों को फर्जी कॉल्स आना शुरू हो गए हैं, जिनमें उनके बच्चों के रिजल्ट सुधारने या फेल से पास कराने के बदले में मोटी रकम की मांग की जा रही है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नोटिस जारी कर बताया है कि पिछले वर्ष भी ऐसे कई मामलों की शिकायतें मिली थीं, जिसमें लोगों से लाखों रुपये ठगे गए। इसलिए इस बार पहले से ही चेतावनी जारी की गई है।
CGBSE का साफ संदेश: मंडल नहीं करता कोई कॉल
मंडल ने कहा है कि परीक्षा परिणाम या मूल्यांकन प्रक्रिया से जुड़े किसी भी कॉल या मैसेज से CGBSE का कोई संबंध नहीं है। न ही मूल्यांकन केंद्र और न ही मंडल का कोई अधिकारी या कर्मचारी इस तरह की बातचीत करता है।
पुलिस को दें सूचना, न करें कोई लेन-देन
अगर किसी पालक या छात्र को ऐसा कोई कॉल या मैसेज प्राप्त होता है, तो तुरंत अपने नजदीकी थाने में इसकी सूचना दें। पुलिस को जानकारी देने से न सिर्फ खुद की सुरक्षा होगी, बल्कि अन्य लोगों को भी ठगी से बचाया जा सकेगा। किसी भी परिस्थिति में ऐसे कॉल्स पर विश्वास न करें और कोई भी आर्थिक लेन-देन न करें।
बोर्ड का उद्देश्य: पारदर्शी और सुरक्षित परीक्षा प्रक्रिया
माध्यमिक शिक्षा मंडल का उद्देश्य पारदर्शी, निष्पक्ष और सुरक्षित परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। इसी उद्देश्य से समय-समय पर इस प्रकार की चेतावनी जारी की जाती है ताकि छात्र और अभिभावक किसी भी फर्जीवाड़े का शिकार न हों।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)