
मैहर की दूसरी मां झांपि भगवती: सिंगरौली के त्रिकूट पर्वत पर स्थित 500 साल पुराना चमत्कारी मंदिर, जहां देवी खुद पुकारती हैं भक्तों को”
राम लखन पाठक सिंगरौली -सिंगरौली जिले के ग्राम पिपरा झांपि में स्थित मां झांपि भगवती का मंदिर आस्था, रहस्य और चमत्कारों से भरा हुआ है। यह मंदिर करीब 500 वर्षों पुराना है और त्रिकूट पर्वत की 1100 फीट ऊंचाई पर स्थित है। क्षेत्रीय मान्यता है कि यह मंदिर स्वयं मैहर वाली मां शारदा का दूसरा…