
जिले के नेमावर में जुऐ फड़ पर छापा, पुलिस ने 3 किलोमीटर पैदल चलकर 10 जुवारीयों को दबोचा
देवास, 21 अप्रैल 2025। जिले के नेमावर बाईपास के पास गुराडिया के खेत से पुलिस ने 10 जुवारियो को गिरफ्तार किया है |रविवार देर रात एसडीओपी आदित्य तिवारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, पुलिस ने आरोपियों से 1,82000 नगद जप्त किए हैं | सोमवार दोपहर 1 बजे मिली जानकारी अनुसार उक्त कार्रवाई में…