
. वन विभाग का शिकंजा: अवैध गोंद की तस्करी कर रही मारुति वैन जब्त, आरोपी सीहोर का निवासी
राजेन्द्र श्रीवास कन्नौद, 14 मार्च 2025 – वन विभाग कन्नौद की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित धावड़ा गोंद का अवैध परिवहन कर रही एक मारुति ओमनी वैन को जब्त किया। यह कार्रवाई दोपहर करीब 1:30 बजे मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई। जानकारी के अनुसार, कन्नौद-आष्टा…