हरदा (गोपाल शुक्ला)
हरदा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन, देश विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने का लिया संकल्प
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय, हरदा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर एक विस्तृत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् राष्ट्रगीत से हुई। जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने जानकारी दी कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे मध्यप्रदेश में डॉ. अम्बेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

बाबा साहब के पंचतीर्थ बने सम्मान का प्रतीक
संगोष्ठी में विशेष रूप से उपस्थित भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के सामाजिक समरसता, समानता और संविधान निर्माण में दिए गए योगदान को आज याद करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि “भाजपा ने बाबा साहब को वास्तविक सम्मान उनके पंचतीर्थ बनाकर दिया, जबकि कांग्रेस ने उनके नाम पर केवल राजनीति की।” उन्होंने यह भी बताया कि भारत रत्न की उपाधि भी बाबा साहब को भाजपा सरकार ने ही प्रदान की।
संविधान में अधिकार ही नहीं, कर्तव्यों की भी चेतना जरूरी – मुदित सेजवार
भाजपा फ्यूचर फोर्स संयोजक मुदित सेजवार ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं को संविधान प्रदत्त अवसरों का लाभ दिलाने के साथ देश के विकास में भागीदार बनाने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कई बार संविधान को अपने अनुसार बदला, वहीं भाजपा ने जरूरत के अनुसार परिस्थिति आधारित संशोधन किए।
“हमें केवल अधिकार नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों की भी जानकारी और प्रतिबद्धता रखनी चाहिए।”
हरदा संगठन आदर्श जिले के रूप में स्थापित – विकास विरानी
जिला प्रभारी विकास विरानी ने कहा कि हरदा जिला भाजपा संगठन की दृष्टि से प्रदेश में एक आदर्श है। 14 अप्रैल से अब तक आयोजित सभी कार्यक्रमों की समीक्षा भी इस अवसर पर की गई।
आतंकी हमले के विरोध में लिया गया संकल्प
जिलाध्यक्ष राजेश सिंह वर्मा ने बताया कि यह संगोष्ठी पूर्व में 22 अप्रैल को प्रस्तावित थी, परंतु पहलगाम आतंकी हमले के कारण देश में व्याप्त दुख और शोक को देखते हुए इसकी तिथि बदली गई। उन्होंने कहा, “यह केवल कुछ परिवारों की क्षति नहीं बल्कि पूरे देश की क्षति है। हम बाबा साहब की जयंती पर संकल्प लेते हैं कि देश विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।”
कार्यक्रम संचालन और समापन श्रद्धांजलि के साथ
कार्यक्रम का संचालन बसंत राजपूत ने किया और मनीष निषोद ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। संगोष्ठी के अंत में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विशिष्ट उपस्थिति
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, जिला महामंत्री देवीसिंह सांखला, लोकेश राव मराठा, सुनिल दुबे, राजेश गोदारा, अनिता अग्रवाल, नितेष बादर, नरेन्द्र भाटी, पूजा शर्मा, रेखा लुनिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)