ब्रेकिंग न्यूज़, गरियाबंद पुलिस को बड़ी सफलता 🔴

निखिल वखारिया ।

पण्डरीपानी में नक्सलियों द्वारा डंप किए गए 8 लाख रुपये और विस्फोटक बरामद

👉 गरियाबंद पुलिस, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई
👉 डेली डायरी, नक्सली साहित्य, बैनर और विस्फोटक सामग्री जब्त
👉 ग्रामीणों व कारोबारियों से अवैध वसूली के लिए रखी गई थी नकदी


📍 घटना का पूरा विवरण:

गुप्त सूचना के आधार पर गरियाबंद पुलिस, एसटीएफ, कोबरा 207, सीआरपीएफ 65 बटालियन और 211 बटालियन की संयुक्त टीम ने थाना मैनपुर क्षेत्र के ग्राम पण्डरीपानी के पहाड़ी इलाकों में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। इस दौरान 20 मार्च 2025 को सुबह करीब 11:00 बजे, सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध डंपिंग स्थल को चिन्हित किया।

➡ खुदाई करने पर बरामद हुआ:
8 लाख रुपये नकद (जो ग्रामीणों और व्यापारियों से अवैध रूप से वसूले गए थे)
13 नग ज्वलनशील जलेटिन विस्फोटक
नक्सली बैनर, डायरी, कॉपी और अन्य साहित्य

इस कार्रवाई के जरिए गरियाबंद पुलिस ने नक्सलियों की घातक योजना को नाकाम कर दिया। इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में डीएसपी गरिमा दादर ने किया। उनके साथ निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा, उपनिरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी, सहायक उपनिरीक्षक भानु प्रताप धुव, बीडीएस टीम और अन्य सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को सफल बनाया।

🔹 इस मामले में थाना मैनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
🔹 गरियाबंद पुलिस लगातार नक्सल विरोधी अभियानों को मजबूती से अंजाम दे रही है।

👉 इस ऑपरेशन से यह साबित होता है कि प्रशासन और सुरक्षाबल नक्सली गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कस रहे हैं और क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


🚔 गरियाबंद पुलिस की ओर से अपील:
अगर आपको किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी।


📌 रिपोर्ट:[बिहान न्यूज़24×7]
📍 : गरियाबंद, छत्तीसगढ़

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *