Breaking News : दिवा में गिरी 15 फीट तलाब की दीवार, बड़ा हादसा टला, वाहनों को नुकसान, लापरवाही पर बवाल !

Breaking News

संवादाता- अरविंद कोठारी

10 अप्रैल 2025 :– ठाणे जिले के दिवा प्रभाग क्षेत्र में अमृत योजना 2.0 के तहत सौंदर्यीकरण कार्य हेतु दातिवली तालाब को शामिल करते हुए 18 अप्रैल 2023 को UCC इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड को कार्य सौंपा गया था, लेकिन तय समयसीमा में निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। इसको लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विभाग प्रमुख नागेश पवार ने 10 मार्च 2025 को मनपा आयुक्त सौरभ राव को ज्ञापन सौंपकर पहले ही लापरवाही की सूचना दी थी, जिसमें ठेकेदार द्वारा निर्माण बीमा अवधि समाप्त हो जाने और निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए थे। सूचना के बावजूद मनपा प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

10 अप्रैल की सुबह लगभग 15 फीट ऊंची दीवार भरभराकर गिर गई जिससे चार टू-व्हीलर और एक थ्री-व्हीलर वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि यह हादसा सुबह हुआ, अन्यथा दिन के समय बड़ी जनहानि हो सकती थी। नागेश पवार ने इसे प्रशासन की घोर लापरवाही बताया और मांग की कि UCC इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड को ब्लैकलिस्ट किया जाए तथा मनपा के उन अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई हो जिन्होंने समय रहते कोई संज्ञान नहीं लिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो पार्टी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।

मनपा आयुक्त सौरभ राव को सौपा ज्ञापन

(बिहान न्यूज़ 24×7 – ख़बरें हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *