उमेश सिन्हा- बंलरामपुर
राजपुर, 6 अप्रैल (रविवार) – आज भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर भाजपा मंडल राजपुर द्वारा शिशु मंदिर प्रांगण में एक भव्य व गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंडल अध्यक्ष श्री जगवंशी यादव की अध्यक्षता व नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने भारी संख्या में सहभागिता की।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान एवं पार्टी ध्वज के ध्वजारोहण से हुई। इस दौरान समस्त कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मूल विचारों, सिद्धांतों एवं राष्ट्र निर्माण में इसके योगदान को याद करते हुए एकजुटता का परिचय दिया। भाजपा का यह स्थापना दिवस न केवल एक औपचारिक कार्यक्रम रहा, बल्कि यह कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा, संगठनात्मक मजबूती एवं पार्टी के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करने का अवसर भी बना।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे, व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक प्रवीण अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि शिवनाथ जयसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष धर्म सिंह, जनपद अध्यक्ष विनय भगत, जिला पंचायत सदस्य रवि प्रताप, जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, अनिल तिवारी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री शुभम सोनी सहित अन्य कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने भाजपा की 1980 में हुई स्थापना से लेकर आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनने की यात्रा पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों के विचारों को याद करते हुए बताया कि भाजपा का मूल मंत्र “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” आज भारत ही नहीं, विश्व भर में एक पहचान बन चुका है।
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के लिए किए गए बलिदानों को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि भाजपा सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखती है।
कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण और भारत माता के जयघोष के साथ हुआ। पूरे आयोजन के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह, ऊर्जा और समर्पण देखने को मिला। इस आयोजन ने भाजपा मंडल राजपुर की एकजुटता और संगठनात्मक शक्ति को पुनः प्रदर्शित किया।
स्थानीय जनता और पार्टी समर्थकों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे यह आयोजन एक जनउत्सव जैसा प्रतीत हुआ।
. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)