छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर गरियाबंद पुलिस की बड़ी सफलता – अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते युवक गिरफ्तार


नया सवेरा’ अभियान के तहत देवभोग पुलिस की सटीक कार्यवाही, 5500 रुपये की शराब जब्त

गरियाबंद, 04 अप्रैल 2025 – छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर अवैध शराब की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए देवभोग पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 31 बोतलें जब्त की हैं, जिसकी बाजार कीमत लगभग 5500 रुपये आंकी गई है।

यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के मार्गदर्शन और ‘नया सवेरा’ अभियान के तहत की गई है, जिसमें सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी धराया

थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध रूप से शराब की तस्करी कर ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मगररोड़ा-ध्रुवापारा मार्ग पर घेराबंदी कर तलाशी ली और एक संदिग्ध युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान

गिरफ्तार युवक की पहचान चुम्पेलाल यादव उर्फ बबलू (पिता – पुनीत राम यादव, उम्र – 25 वर्ष, निवासी – गाडाघाट, थाना – देवभोग) के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में रखी गई निम्नलिखित शराब बरामद की गई:

  • 17 बोतल मैक्डावल नंबर वन व्हिस्की – अनुमानित कीमत ₹3060
  • 10 बोतल फ्रंटलाइन सुपर ग्रीन – अनुमानित कीमत ₹1600
  • 04 बोतल रॉयल स्टेज व्हिस्की – अनुमानित कीमत ₹840

कुल जप्त शराब का मूल्य – ₹5500

कानूनी कार्यवाही एवं रिमांड

आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

थाना देवभोग की सक्रियता सराहनीय

इस कार्यवाही में थाना देवभोग की विशेष भूमिका रही। पुलिस द्वारा यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया गया है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ‘नया सवेरा’ अभियान के अंतर्गत पुलिस की लगातार कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।


(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *