बनासकांठा विस्फोट में प्रभावित हरदा के परिवारों को तुरंत मिलेगी सरकारी सहायता: कलेक्टर आदित्य सिंह ने दिए सख्त निर्देश

सच्ची खबर, सबसे पहले”


हरदा से गोपाल शुक्ला
3 अप्रैल 2025 : गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को हुई भीषण विस्फोट दुर्घटना में हरदा जिले के कई परिवार प्रभावित हुए हैं। इस दुखद घटना के बाद हरदा जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। गुरुवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित एक अहम बैठक में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने जिले के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत तत्काल सहायता प्रदान की जाए।

बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झनियां सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं श्रम विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर के निर्देश:
कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को आदेशित किया कि शुक्रवार दोपहर तक सभी प्रभावित परिवारों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किए जाएं, ताकि पात्रता के अनुसार उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पात्रता की पुष्टि होते ही सहायता में देरी न हो।

प्रमुख योजनाओं का जिक्र:

  • राष्ट्रीय पारिवारिक सहायता योजना एवं संबल योजना के तहत पात्र परिवारों को आर्थिक सहायता।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, निराश्रित बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप योजना सहित राज्य शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत सहायता।
  • श्रमिकों को कर्मकार मंडल एवं बीमा योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार शीघ्र दिलाया जाए।

कलेक्टर ने जनपद पंचायत हरदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को विशेष रूप से निर्देश दिए कि आर्थिक सहायता के लिए आवश्यक प्रस्ताव तत्काल तैयार कर स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किए जाएं।

प्रशासन की सक्रियता से राहत की उम्मीद:
प्रशासन की इस त्वरित कार्यवाही से प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता एवं तत्परता से उठाए गए इन कदमों की सराहना की जा रही है।


(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *