गरियाबंद में बजरंग दल का महासंकल्प, पथ संचलन और त्रिशूल दीक्षा से गूंजा शहर

Bajrang Dal's Grand Resolution in Gariaband: City Resonates with Path Sanchalan and Trishul Initiation

गरियाबंद: विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा गरियाबंद में शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में शौर्य जागरण यात्रा और त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। नगर के हृदय स्थल गांधी मैदान से शुरू हुई इस यात्रा में जिलेभर से आए सैकड़ों बजरंगियों ने हिस्सा लिया और नगर के प्रमुख मार्गों पर संचलन कर शक्ति प्रदर्शन किया।

धर्म रक्षा का संकल्प, समाज सेवा का संदेश

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्याध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने कहा,
“बजरंग दल सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि धर्म रक्षा और समाज सेवा के लिए समर्पित एक आंदोलन है। जो भी समाज और देश के साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके लिए बजरंग दल यमराज के समान साबित होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू धर्म में जाति-पाति का कोई स्थान नहीं है और सभी को संगठित होकर धर्म और राष्ट्र की सेवा में जुटना चाहिए।

बजरंगियों को दिलाई गई धर्म रक्षा की शपथ

बजरंग दल प्रांत सहसंयोजक शुभम नाग ने बजरंग दल के निर्माण और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला, वहीं प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख यशपाल राणा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को हिंदू धर्म, देश और बहन-बेटियों की रक्षा का संकल्प दिलाया।

भगवान राम और भारत माता के जयकारों से गूंजा गरियाबंद

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और भगवान राम एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

संघ और बजरंग दल के प्रमुख पदाधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर संघ से जुड़े सत्य प्रकाश मानिकपुर, भोपेन्द्र साहू, केशर निर्मलकर, सनत पटेल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी जिला सहमंत्री निखिल यादव को सौंपी गई।

आने वाले समय में और भव्य आयोजन का आह्वान

कार्यक्रम के समापन पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर ने इस आयोजन को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं और हिंदू समाज से अगले आयोजनों को और भव्य बनाने का आह्वान किया।

विश्वसनीय एवं सबसे तेज खबरों के लिये हमारे बिहान न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़े

WhatsApp Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *