
देवसर बाजार की सड़क पर अतिक्रमण बना स्थायी संकट — सांसद और कलेक्टर के निर्देश हवा में, हर दिन जाम में फंस रहे नागरिक
राम लखन पाठक। सिंगरौली, देवसर:देवसर मुख्य बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण अब स्थानीय जनता के लिए सिरदर्द बन चुका है। जहां एक ओर आम लोग रोजाना जाम और दुर्घटनाओं से परेशान हैं, वहीं प्रशासन की चुप्पी और निष्क्रियता पूरे हालात को और बिगाड़ रही है। बीते माह सांसद डॉ. राजेश मिश्रा भी देवसर-बैढ़न मार्ग से…