
गायत्री मंदिर में 34 वर्षों से अक्षुण्ण परंपरा: भक्तों ने होलिका दहन संग खेली आस्था और रंगों की होली
निखिल वखारिया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना, भजनों की गूंज के बीच अबीर-गुलाल उड़ाकर मनाया रंगोत्सव गरियाबंद: होली के पावन अवसर पर गरियाबंद के गायत्री मंदिर में भव्य होलिका दहन और रंगोत्सव का आयोजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया और भक्ति एवं उल्लास के रंगों में सराबोर हो गए।…