शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में मातृ शक्ति सम्मान समारोह आयोजित

निखिल वखारिया

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मितानीनो, आंगनबाड़ी सहायिका एवं रसोईयों का हुआ सम्मान


गरियाबंद, छत्तीसगढ़ | 08 मार्च 2025

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में “मातृ शक्ति सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शाला परिवार द्वारा समाज की सेवा में समर्पित मितानीनों, आंगनबाड़ी सहायिकाओं एवं मध्यान्ह भोजन रसोइया बहनों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्रभारी प्रधान पाठक गिरीश शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक योगदान को पहचानने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति ने हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आज हम उन माताओं, बहनों और बेटियों को नमन करते हैं, जिन्होंने समाज को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है।

सम्मानित हुईं मातृ शक्तियां

इस अवसर पर मितानीन श्रीमती हेमिन बाई ध्रुव, श्रीमती रामेश्वरी ध्रुव, आंगनबाड़ी सहायिका नंद कुंवर यादव एवं मध्यान्ह भोजन रसोइया श्रीमती दीपक बाई ध्रुव को श्रीफल भेंट कर और तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में शाला परिवार की ओर से प्रभारी प्रधान पाठक गिरीश शर्मा, सहायक शिक्षक नारायण चंद्राकर सहित छात्र-छात्राओं और पालकगणों ने सहभागिता की। इस दौरान पालक श्रीमती अशोक बाई ध्रुव एवं श्रीमती सरस्वती ध्रुव को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन सहायक शिक्षक नारायण चंद्राकर द्वारा किया गया।


“महिला सशक्तिकरण के बिना समाज की प्रगति संभव नहीं। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि महिलाओं का योगदान हर क्षेत्र में अनमोल है।”


“नारी शक्ति को प्रणाम”

(बिहान न्यूज़ 24×7)

विश्वसनीय एवं सबसे तेज खबरों के लिये हमारे बिहान न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़े

WhatsApp Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *