हरदा को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात: बघेल हॉस्पिटल में पहली सफल एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी

हरदा से गोपाल शुक्ला

हरदा जिले के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज हुई है। बीएचआरसी ग्रुप द्वारा संचालित बघेल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, हरदा में हाल ही में स्थापित कैथलैब मशीन के माध्यम से रविवार को पहली सफल एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी की गई। यह उपलब्धि न केवल हरदा बल्कि आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए राहत की खबर है, जिन्हें अब जटिल हृदय संबंधी उपचार के लिए महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

गत रविवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय राजेंद्र शुक्ल के कर कमलों से इस अत्याधुनिक कैथलैब यूनिट का विधिवत उद्घाटन किया गया था। उन्होंने इस सुविधा को हरदावासियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सौगात बताया, जो अब बड़े शहरों में मिलने वाली जटिल हृदय जांच और इलाज की तकनीक को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराएगा।

उद्घाटन के पश्चात, रविवार को पहली बार एक गंभीर हृदय रोगी की कैथलैब यूनिट में जांच और इलाज किया गया। मरीज को मेजर हार्ट अटैक की स्थिति में अस्पताल लाया गया था। हृदय रोग विशेषज्ञ एवं गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. शैली राठी माहेश्वरी ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीज की एंजियोग्राफी की, जिसमें सामने आया कि मरीज की नसों में 100% ब्लॉकेज था। परिजनों की अनुमति मिलने के पश्चात दो स्टंट डालकर नसों को खोला गया और सफल एंजियोप्लास्टी की गई।

इलाज के तुरंत बाद मरीज को हृदय के असहनीय दर्द से राहत मिली और अब उसकी स्थिति पूरी तरह स्थिर है।
इस उपलब्धि पर बीएचआरसी ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. विशाल सिंह बघेल एवं मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. सुनीत गौर ने डॉ. शैली राठी एवं उनकी टीम के सभी सहयोगी स्टाफ को हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर डॉ. अंशुम राठी, डॉ. राकेश पटेल सहित हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।

यह पहल हरदा जिले के लिए एक नए युग की शुरुआत है, जहां अब आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी।

. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *