हरदा, 7 अप्रैल 2025 (गोपाल शुक्ला):
टिमरनी विकासखंड के ग्राम धौलपुर खुर्द में सोमवार को एक महत्त्वपूर्ण विकास कार्य की शुरुआत हुई, जब भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के राज्यमंत्री श्री दुर्गा दास उइके ने 12.07 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। यह पुल गंजाल नदी पर बनाया जाएगा, जो हरदा और नर्मदापुरम जिलों के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों को आवागमन की बेहतर सुविधा प्रदान करेगा।
इस अवसर पर नर्मदापुरम सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल, पूर्व विधायक श्री संजय शाह, श्री मनोहर लाल राठौर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री ने किया विकास का भरोसा
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री श्री उइके ने कहा कि केंद्र सरकार समाज के सभी वर्गों—किसान, मजदूर, महिलाएं, ग्रामीण एवं शहरी नागरिकों—की भलाई के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से आम नागरिकों की समस्याएं कम हुई हैं और उनके जीवन स्तर में सुधार आया है। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम धौलपुर खुर्द में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए अपनी सांसद निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बल
सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि यह पुल दोनों जिलों के ग्रामीणों के लिए लाभकारी होगा, जिससे आवागमन सुगम होगा और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समन्वय के साथ तेजी से हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।
हरदा को सिंचित जिला बनाने की दिशा में कदम
पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि हरदा जिले को शत-प्रतिशत सिंचित जिला घोषित किया गया है और विकास की गति लगातार तेज हो रही है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व की भी सराहना की।
इस आयोजन ने न केवल एक महत्त्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की शुरुआत की बल्कि यह भी दर्शाया कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए संकल्पित है।
. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)