कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फर्जी पत्रकारों का गिरोह गिरफ्तार, ब्लैकमेलिंग कर वसूले हजारों रुपये

निखिल वखारिया ।


🔴 फर्जी पत्रकारों का पर्दाफाश: सरकारी कर्मचारियों को ब्लैकमेल कर अवैध वसूली

कबीरधाम पुलिस ने एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो खुद को पत्रकार बताकर सरकारी कर्मचारियों को ब्लैकमेल कर रहा था। इस गिरोह ने झूठी खबरें प्रकाशित कर निलंबन और कार्रवाई की धमकी देकर ₹42,000 की अवैध वसूली की थी।


🔎 ऐसे दिया जाता था धोखे का अंजाम

कवर्धा थाना क्षेत्र में ग्रामीण चिकित्सा सहायक मदन सिंह पुरले और नेत्र सहायक अधिकारी प्रभात गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने फर्जी समाचार प्रकाशित कर सरकारी कर्मचारियों को डराया और ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे।


🚔 गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिकाएं

1️⃣ अमन बिसारिया – खुद को मंत्री का निज सचिव बताकर वॉयस चेंजर से धमकी देता था।
2️⃣ रियाज अत्तारीटाइम्स न्यूज इंडिया पोर्टल का संचालक।
3️⃣ फिरोज खान24 सीजी न्यूज का कथित पत्रकार।
4️⃣ अजय जांगड़े – फर्जी न्यूज पोर्टल संचालक।


⚖️ पुलिस की त्वरित कार्रवाई

✅ पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 114/2025 और 115/2025 के तहत धारा 319(2), 308(2), 61(2) BNS में मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस टीम की अहम भूमिका

  • एसपी धर्मेंद्र सिंह (IPS)
  • एएसपी पुष्पेंद्र बघेल
  • एसडीओपी कृष्ण कुमार चंद्राकर
  • थाना प्रभारी लालजी सिन्हा
  • साइबर सेल टीम

📢 पुलिस की अपील: सावधान रहें, तुरंत शिकायत करें!

कबीरधाम पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की ब्लैकमेलिंग का शिकार होता है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें

🚨 सतर्क रहें, सुरक्षित रहें! 🚔


🔷 [ बिहान न्यूज़ 24×7]

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *