राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को

State Civil Service Exam on 9th FEB

जिले के 7 परीक्षा केंद्रों में 2 हजार 13 परीक्षार्थी होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवेश पत्र जारी

गरियाबंद – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 प्रदेश में 9 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा गरियाबंद में भी 7 केंद्रों में आयोजित किए जाएंगे। इन केंद्रों में 2 हजार 13 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए है। परीक्षार्थी आयोग के वेबसाइट में जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा के सुचारू संपादन के लिए कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने डिप्टी कलेक्टर अंजलि खलखो को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
       राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें शासकीय वीर सुरेंद्र साय पीजी कॉलेज में 600 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल साईं नगर गरियाबंद में 300, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल तहसील रोड गरियाबंद में 200, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज गरियाबंद में 250, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल गरियाबंद में 200, आईटीएस कॉलेज गरियाबंद में 300 एवं गुरुकुल इंस्टीट्यूट गरियाबंद में 163 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *