पालिका के पिछले 5 साल के कार्यकाल से जनता परेशान। जनता को नगर का कार्य करने वाला अध्यक्ष चाहिए

Amitesh Shukla will address press confrence, bihaannewz

इस बार गरियाबंद में पंजा खिलेगा,आमजन बदलाव के मूड में – अमितेश

गरियाबंद…नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी गैन्द लाल सिन्हा के साथ ही विभिन्न वार्डों के पार्षद लगातार उनके साथ दौरा कर रहे हैं आज वार्ड नंबर एक पैरी कॉलोनी, वार्ड नंबर 2 के कुछ हिस्से के साथ ही रावण भाटा में जनसंपर्क कर पालिका चुनाव में अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशी को मतदान की अपील कर रहे है ।

इस अवसर पर गैँद लाल सिन्हा लगातार डोर टू डोर पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में उनके महिला पुरुष समँथक मतदातो के दरवाजे दरवाजे पहुंचकर वोट मांगने में जुटे हुए हैं वही इस संबंध में आज गैन्द लाल सिन्हा से चर्चा करने पर वे कहते हैं कि वे पूरी ताकत से इस चुनाव में लगे हुए हैं वे अध्यक्ष पद के सशक्त दावेदार हैं लगातार लोग उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं इससे ऐसा लगता है कि वह पालिका अध्यक्ष की दौड़ में आगे है ।रात और दिन आमजनों से संपर्क में जुटे हुए हैं लोग लगातार उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि उनका वोट इस बार कांग्रेस मे ही जाएगा और वे पूरी तरह से जीत के प्रति आश्वस्त है

लगातार पार्षदों के साथ प्रचार

साथ ही जो पार्षद है वह भी लगातार कांग्रेस के प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं जिसका भी लाभ उन्हें प्राप्त होगा और वे जो घर-घर घूम रहे हैं उसका भी लाभ पार्षदों को मिलेगा दोनों के प्रयास से इस बार गरियाबंद नगर पालिका में कांग्रेस का परचम लहराएगा ,यह पूछे जाने पर की कोई बड़ा नेता आपके कार्यक्रम में नहीं पहुंच रहे हैं तो वे कहते हैं कल ही पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री अमितेश गरियाबन्द आकर गए हैं ,उन्होंने भी आमजनों से कांग्रेस को जिताने की अपील की है ।इस संबंध में पूर्व राजिम विधायक अमितेश शुक्ल से चर्चा करने पर वह कहते हैं वे कल पुनः रैली के रूप में नगर में भ्रमण करेंगे और लोगों से निवेदन करेंगे कि इस बार गरियाबंद में पंजा खिलाए निश्चित मानिए गरियाबंद की चौमुखी विकास होगा और यह लड़ाई गैन्द लाल ही नहीं है हम सब मिलकर लड़ रहे हैं।

तालाबो का नए सिरे से जीर्णोद्धार करेंगे

गेंदलाल सिन्हा ने कहा की सबसे पहला कार्य गरियाबंद के तालाबो को नए सिरे से उसको सुंदर और स्वछ बनाएगे ,ये मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है , जैसे पिछले 5 सालों में सिर्फ बाते हुई कार्य कुछ नही हुआ है, वही नगर को धूल मुक्त बनाना भी मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *