जिले के युवाओं को नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण की सौगात — भारत माता सैनिक फिजिकल एकेडमी बना मिसाल

संवाददाता..धनकुमार कौशिक.. बिहान न्यूज़ 24×7 बलौदा बाजार(डोंगरा) से

पूर्व सैनिकों की अगुवाई में अग्निवीर, फोर्स, पुलिस भर्ती के लिए मिल रही विशेष फिजिकल ट्रेनिंग
कलेक्टर के सहयोग से मिला हाई जंप मेट और अन्य सामग्री

बलौदाबाजार, 25 अप्रैल 2025 — देश सेवा की भावना से प्रेरित होकर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा भारत माता सैनिक फिजिकल एकेडमी के माध्यम से युवाओं को सैन्य सेवाओं में भर्ती के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण केंद्र भाटापारा के रावणभाठा दशहरा मैदान में संचालित है और जिले का एकमात्र नि:शुल्क फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर है।

“सैनिक बनो, देश का गौरव बढ़ाओ” — एकेडमी का मूल मंत्र

इस एकेडमी में पूर्व सैनिकों की देखरेख में अग्निवीर, नेवी, एयरफोर्स, पुलिस, एसएससी और रेलवे जैसी सेवाओं के लिए युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। क्षेत्र के युवाओं में इस प्रशिक्षण केंद्र को लेकर उत्साह है और आस-पास के जिलों से भी युवा इसमें भाग लेने आ रहे हैं

कलेक्टर दीपक सोनी से मिली ट्रेनिंग सामग्री, पूर्व सैनिकों ने जताया आभार

बीते गुरुवार को एकेडमी के संरक्षक सूबेदार सुनील कुमार वर्मा और जिला अध्यक्ष सुनील तिवारी ने कलेक्टर दीपक सोनी से सौजन्य भेंट की और उन्हें मोमेंटो भेंट कर केंद्र के प्रति सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान कलेक्टर ने एकेडमी को हाई जंप मेट और अन्य प्रशिक्षण उपकरण उपलब्ध कराए व भविष्य में भी हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

अब तक 4 सब-इंस्पेक्टर, 4 अग्निवीर और 80 अभ्यर्थी हो चुके हैं चयनित

संरक्षक वर्मा ने बताया कि एकेडमी की मेहनत का परिणाम है कि अब तक 4 सब-इंस्पेक्टर, 4 अग्निवीर, 80 फारेस्ट गार्ड एवं कंस्टेबल पदों पर चयनित हो चुके हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

“पूर्व सैनिकों की सेवा भावना और युवाओं का जोश — देश को मिल रही नई ऊर्जा”

भारत माता सैनिक फिजिकल एकेडमी न केवल युवाओं को प्रशिक्षित कर रही है, बल्कि राष्ट्र सेवा के बीज भी बो रही है। यह केंद्र जिले के लिए एक प्रेरणा बन चुका है, जो भविष्य में और भी बड़ी सफलता की कहानियाँ लिखेगा।

(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *