जुआ फड़ पर महासमुन्द पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 5 जुआरी गिरफ्तार, 1.50 लाख की संपत्ति जब्त

हेमसागर साहू, पिथौरा (महासमुन्द)

महासमुन्द पुलिस ने अवैध जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम नयापारा भलेसर स्थित आम के बगीचे में चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देकर 5 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने मौके से नकद राशि, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल सहित कुल 1,50,500 रुपये की संपत्ति जब्त की है।

संयुक्त टीम ने मारा छापा

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्रिकेट मैच के दौरान जुआ-सट्टा एवं अवैध शराब जैसे अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई के लिए सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को सतर्क किया गया था। इसी क्रम में सायबर सेल और थाना महासमुन्द की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 23 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर ग्राम नयापारा भलेसर के आम बगicha में छापा मारा।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. तामेश्वर सिन्हा, उम्र 27 वर्ष, निवासी भलेसर
  2. गोविंद कुमार सिन्हो, उम्र 48 वर्ष, निवासी भलेसर
  3. मोहन पटेल, उम्र 27 वर्ष, निवासी भलेसर
  4. मानिकराम नायक, उम्र 38 वर्ष, निवासी पतोरा, जिला गरियाबंद
  5. ओंकेश्वर चंद्राकर, उम्र 35 वर्ष, निवासी खैरा, जिला महासमुन्द

बरामद सामग्रियां:

  • नकद राशि: ₹22,500
  • मोबाइल फोन (4 नग): ₹16,000
  • मोटरसाइकिल (5 नग): ₹1,12,000
  • ताश के 52 पत्ते और तिरपाल सहित कुल संपत्ति: ₹1,50,500

कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है।

महासमुन्द पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि ऐसे अपराधों पर समय रहते रोक लगाई जा सके।

(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *