संवाददाता: धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7 बलौदा बाजार (डोंगरा)
बलौदा बाजार। जिले के समीपस्थ ग्राम तुरमा के होनहार खिलाड़ी सोमेश कुमार साहू ने दक्षिण एशिया अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। नेपाल के पोखरा राज्य स्थित रंगशाला स्टेडियम में 15 से 20 अप्रैल 2025 तक आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने सोमेश साहू के नेतृत्व में विजयी पताका फहराया। उनके गांव लौटने पर नागरिकों ने ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया और विशाल विजय जुलूस निकाला गया, जिसमें ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत सहित श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल जैसे दक्षिण एशियाई देशों की टीमें शामिल रहीं। भारतीय टीम में छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और हरियाणा के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनके प्रदर्शन ने पूरे देश का मान बढ़ाया।
सोमेश के घर पर बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर सोमेश के पिता ने भावुक होते हुए कहा, “मैं एक गरीब परिवार से हूं, लेकिन बेटे की मेहनत और आप सभी के आशीर्वाद से आज यह मुकाम हासिल हुआ है। कृपया उसे सहयोग और आशीर्वाद देते रहें, जिससे वह देश और प्रदेश का और नाम रोशन कर सके।”
स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कसडोल विधायक संदीप साहू, पूर्व विधायक सुश्री शकुंतला साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहू, कोच अरुण खूंटे और रवि ठाकुर, पत्रकार धनकुमार कौशिक, जनपद सदस्य ऊषारामाधार साहू, पूर्व जनपद सदस्य प्रेमलाल साहू, सरपंच फुलेश्वरी बंजारे, परिक्षेत्र अध्यक्ष अशोक साहू, सचिव राजेश साहू, ग्राम अध्यक्ष बाबूराम साहू, शिक्षक विशेषर साहू सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
गांव में इस ऐतिहासिक उपलब्धि को लेकर उत्सव का माहौल है, और लोग इसे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा मान रहे हैं। सोमेश साहू की यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय बन गई है।
. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)