कांटाफोड़-बिजवाड़ मार्ग पर बस और डंपर की भिडंत — डंपर चालक की मौत, 15 घायल, धुएं की वजह से हुआ हादसा

राजेन्द्र श्रीवास

कन्नौद। कांटाफोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच कांटाफोड़-बिजवाड़ मार्ग पर स्थित बधावा गांव के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब ओम साईं राम ट्रैवल्स की यात्री बस (क्रमांक MP 41 P 5114), जो कांटाफोड़ से इंदौर की ओर जा रही थी, और राखोडी की ओर जा रहा डंपर (क्रमांक RJ 17 GB 8137) आमने-सामने से टकरा गए।

घटना स्थल प्रवीण चौरसिया के खेत के पास बताया जा रहा है, जहां टक्कर के चलते बस में सवार करीब 10 से 15 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक दिलीप बेडवाल ने घायलों को तत्काल 100 डायल सेवा की मदद से कांटाफोड़ अस्पताल पहुंचाया, जबकि अन्य गंभीर घायलों को एम्बुलेंस और 100 डायल के चालक देवराज परमार की सहायता से कन्नौद अस्पताल भेजा गया।

इस भीषण टक्कर में डंपर चालक विनोद सोनी की हालत अत्यंत गंभीर थी और उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, बस चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

घटनास्थल पर बधावा सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र जाटव, प्रवीण चौरसिया, ओमप्रकाश पंचोली सहित बधावा और सुंद्रेल गांव के नागरिकों ने मानवीयता का परिचय देते हुए तत्काल घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खेत में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी, जिससे उठे धुएं के कारण दृश्यता घटने से यह हादसा हुआ।

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि इन दिनों डंपर चालक अत्यधिक तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग के साथ सड़क पर दौड़ रहे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बावजूद इसके, न तो चालानी कार्रवाई हो रही है और न ही कोई कड़ा प्रशासनिक कदम। सूत्रों के अनुसार, अधिकांश डंपर रसूखदार लोगों से जुड़े हैं, जिसके चलते इन पर कार्रवाई से परहेज किया जा रहा है।

प्रशासन से मांग की जा रही है कि इन डंपरों की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।

(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *