मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से अंतरित की लाड़ली बहनों के खातों में राशि — हरदा जिले की 94,134 महिलाओं को मिला 11.47 करोड़ रुपये का लाभ

हरदा, 16 अप्रैल 2025 — गोपाल शुक्ला

हरदा –मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं के खातों में राशि अंतरित की। इस दौरान डॉ. यादव ने प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में अप्रैल माह की किस्त के रूप में 1552 करोड़ 38 लाख रुपये स्थानांतरित किए। इसके साथ ही 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपये तथा 25 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 57 करोड़ रुपये की राशि भी सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई।

हरदा जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया, जहाँ राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। इसी के साथ तहसील और पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय त्रिपाठी, लाड़ली बहनें, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री द्वारा हरदा जिले की 94,134 लाड़ली बहनों के खातों में कुल 11 करोड़ 47 लाख रुपये की राशि अंतरित की गई। इसमें जनपद पंचायत हरदा की 23,922, जनपद पंचायत खिरकिया की 23,109, जनपद पंचायत टिमरनी की 26,114, नगर पालिका हरदा की 11,730, नगर परिषद खिरकिया की 3,567, नगर परिषद सिराली की 2,315 तथा नगर परिषद टिमरनी की 3,377 लाभार्थी बहनें शामिल रहीं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *