विधायक रामकिशोर दोगने का आरोप – “कमल पटेल ले रहे मेरे विकास कार्यों का झूठा श्रेय”

हरदा, संवाददाता गोपाल शुक्ला
हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर अपने एक वर्ष के कार्यकाल में कराए गए प्रमुख विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने पूर्व कृषि मंत्री और वर्तमान सांसद प्रतिनिधि कमल पटेल पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह जनता को भ्रमित कर मेरे द्वारा स्वीकृत कराए गए विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं।

विधायक दोगने ने बताया कि मोरंड-गंजाल सिंचाई परियोजना, जिसकी लागत लगभग 3500 करोड़ रुपये है, से हरदा, नर्मदापुरम और खंडवा जिलों के लगभग 200 ग्रामों की 64111 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस परियोजना की स्वीकृति पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई थी और 06 फरवरी 2020 को आंध्र प्रदेश की नवयुवा कंपनी से अनुबंध भी किया गया था। लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद यह परियोजना पर्यावरण विभाग की एनओसी के अभाव में रुकी हुई है। दोगने ने कहा कि वह लगातार विधानसभा में इस मुद्दे को उठा रहे हैं और हाल ही में इसके लिए 254 करोड़ की राशि बजट सत्र में स्वीकृत कराई है।

इसी तरह शहीद इलाप सिंह माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के लिए भी विधायक दोगने ने 150 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कराई है, जिससे हरदा जिले के 118 ग्रामों की लगभग 27000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। वहीं हंडिया बैराज परियोजना के लिए भी 100 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है।

दोगने ने स्पष्ट किया कि इन परियोजनाओं में शामिल ग्रामों की सूची तय हो चुकी है और अब किसी भी ग्राम को हटाया या जोड़ा नहीं जा सकता। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी के झूठे दावे में न आएं, पूरी सूची उनके कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

विधायक ने यह भी बताया कि 4 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हरदा जिले में कुल 316.20 करोड़ रुपये के 52 से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ। इनमें नल-जल योजनाएं, दर्जनों सड़क मार्ग, शासकीय भवन, स्वास्थ्य केंद्र, विद्युत उपकेंद्र, आंगनवाड़ी भवन, पेयजल योजनाएं, कॉलेज भवन, बाईपास और पक्की सड़कें शामिल हैं।

वहीं हाल ही में ग्राम रेलवां में 132/33 के.व्ही. विद्युत सबस्टेशन की भी स्वीकृति मिली है, जिसकी अनुमानित लागत 70 से 80 करोड़ रुपये है। इसके अतिरिक्त प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत हरदा विधानसभा के दर्जनों ग्रामों में नवीन 11 के.व्ही. लाइन व उपकेंद्र निर्माण कार्य भी स्वीकृत कराए गए हैं।

विधायक दोगने ने आरोप लगाया कि कमल पटेल इन कार्यों को लेकर फर्जी भूमिपूजन और पुन: लोकापर्ण कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कमल पटेल वास्तव में जनसेवक होते तो हरदा और खिरकिया में ओवरब्रिज, लॉ कॉलेज, कृषि महाविद्यालय जैसी मूलभूत सुविधाएं अपने कार्यकाल में ही दिला पाते। उन्होंने यह भी पूछा कि वर्षों से स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य उन्होंने क्यों नहीं करवाया।

विधायक ने अंत में कहा कि कमल पटेल को जनता ने 2023 के विधानसभा चुनाव में नकार दिया है और अब वे जनता की आंखों में धूल झोंककर मेरी उपलब्धियों का श्रेय ले रहे हैं, लेकिन जनता अब सच जान चुकी है और वह भ्रमित नहीं होगी।


. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *